Instagram पर SFS का क्या अर्थ है? क्यों हो रहा इसका इतना इस्तेमाल

Mridul Navgotri

Updated on:

sfs meaning in instagram

सोशल मीडिया का उपयोग करने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और यदि सबसे ज्यादा किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग होता है तो वह इंस्टाग्राम। इंस्टाग्राम पर लगभग हर प्रसिद्ध व्यक्ति मिल जाता है और इन्टरनेट का उपयोग करने वाला हर व्यक्ति इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट जरुर बनाता है, इसीलिए यह सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसके लगभग 2 Billion Monthly Active युसर्स मौजूद है। इंस्टाग्राम पर चैट की जा सकती है, फोटो, विडियो अपलोड की जा सकती है, स्टोरी पोस्ट की जा सकती है, तथा विडियो कॉल और कॉल तक की जा सकती है। इंस्टाग्राम पर कई तरह के शोर्ट फॉर्म का यूज़ भी किया जाता है जैसे DM, SFS आदि। क्या आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है और आपको SFS का फुल फॉर्म नहीं पता है तो आइये जानते हैं कि SFS का क्या अर्थ है (sfs meaning in instagram)

SFS का फुल फॉर्म क्या है?

इंस्टाग्राम पर SFS का फुलफॉर्म “shoutout for shoutout” or “spam for spam.” होता है, #SFS अधिकतर स्टोरी पर या किसी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा हुआ दिखाई देता है, इसे अपनी स्टोरी या कैप्शन में शेयर करें का एक विशेष अर्थ होता हैं तथा यह एक तरह का आग्रह होता है।

SFS का मतलब

यदि कोई व्यक्ति किस पोस्ट में किसी व्यक्ति को टैग करता है तथा इस पोस्ट के साथ लिखे गये कैप्शन में sfs का उपयोग करता है तो इसका अर्थ है कि टैग किये गये व्यक्ति से आग्रह कर रहा है कि वह इस पोस्ट या स्टोरी को उसकी प्रोफाइल पर रीशेयर करें ताकि उसकी यह पोस्ट प्रमोट हो सके और उसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें और वह ज्यादा लोगो तक पहुचें।

यह ध्यान आकर्षित करने का एक तरीका है जो किसी यूजर द्वारा अपनाया जाता है, ऐसा करने से कई तरह के लाभ मिल सकते हैं और आसानी से पोस्ट को प्रमोट किया जा सकता है।

SFS का फुल फॉर्म क्या है?

SFS के इस्तेमाल के फायदें

SFS का प्रयोग सबसे ज्यादा instagram पर किया जाता है, इसका उपयोग करने से पोस्ट की रीच बढती है तथा वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचती है। इसका उपयोग करने के बाद यदि सामने वाला आपकी पोस्ट को रीशेयर करता है तो उसके फोलोवर्स भी आपकी इस पोस्ट को देख सकते हैं। इसके उपयोग से तेजी से फेमस हो सकते हैं और आसानी से फोलोवर्स बढाएं जा सकते हैं। इसकी मदद से विज्ञापन कर पैसा भी कमाया जा सकता है इसके द्वारा प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए:

Leave a Comment