Instagram Feature : क्या है /silent का मतलब और किस तरह कर सकते हैं इसका उपयोग

Mridul Navgotri

what does /silent mean on instagram hindi

इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है इसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है, और लगभग हर युवा इसका इस्तेमाल करता है। यदि हम देखे तो हमारे फ्रेंड सर्कल में भी लगभग हर किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट होता ही है, इंस्टाग्राम पर बड़े-बड़े सेलेब्रिटी का भी पेज या अकाउंट होता है और इसके माध्यम से वह अपने प्रसंशको के साथ जुड़े रहते हैं पर अपनी लाइफ स्टाइल शेयर करते हैं।

क्या है /silent का मतलब और किस तरह करें इस्तेमाल

इंस्टाग्राम अपने यूजर को बहुत से फीचर देता है जो इंस्टाग्राम को इतना ज्यादा उपयोगी बनता है, ख़ास कर इसका उपयोग फोटो शेयर करना, रील शेयर करना, स्टोरी शेयर करना, संदेश भेजना, विडियो कॉल करना, आदि शामिल है। साथ ही इंस्टाग्राम बहुत से ऐसे फीचर देता है जो काफी उपयोगी होते हैं और अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं होते हैं, और यह फीचर ही इंस्टाग्राम को ख़ास बनाते हैं। इंस्टाग्राम पे एक ऐसा फीचर भी है जो मैसेज भेजने पर सामने वाले को नोटिफिकेशन नहीं देता है जिससे कि वह परेशान नहीं होता है और नहीं उसके साथ वालों को पता लगता है कि उसके मोबाइल पर किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन आता हैं ।

यह फीचर ऐसी स्थिति में काम आता है जहां आप सामने वाले को परेशान नहीं करना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि वह फ्री हो आकर आपको मैसेज करें। आप अपने DM का तत्काल रिप्लाई भी नहीं चाहते हैं और अटेंशन लेना जरुरी नहीं समझते हैं।

Silent मैसेज कैसे भेजें

  • स्स्बे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करें और सुनिश्चित करें कि आपका डाटा On है।
  • अब आपको मैसेजेस पर जाना है, यह आपको इंस्टाग्राम के राईट साइड में मिल जाएगा।
  • अब यूजर को ओपन करें और चैट बॉक्स में जाएं।
  • चैट बॉक्स में संदेश टाइप करने से पहले /silent लगाएं उसके बाद अपना संदेश टाइप करें।
  • ऐसा करने से आपके संदेश का नोटिफिकेशन नहीं जाएगा।

दोस्त को म्यूट कैसे करें?

अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त जब आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन नहीं आना चाहिए, तो इसके लिए इंस्टाग्राम Mute का फीचर देता है जिसकी मदद से आप दोस्त के मैसेज भेजने पर मोबाइल को साउंड करने से रोक सकते हैं।

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम में राईट साइड में मौजूद मैसेजेस पर जाए।
  • अब लिस्ट में उस फ्रेंड को तलाशे जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं।
  • उसका नाम मिलने पर उसे कुछ सेकंड के लिए होल्ड करें।
  • होल्ड करने के बाद आपको बहुत से आप्शन मिलेंगे, जहाँ म्यूट का आप्शन भी होगा।
  • अब आप चाहे उतने समय के लिए उसे म्यूट कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें

Leave a Comment