हर एक मोबाइल का एक IMEI नंबर होता है जो पुरे 15 अंको का होता है, इसकी मदद से मोबाइल की सारी जानकारी निकली जा सकती हैं। आज हम आपको इसी IMEI नंबर से जुडी जानकारी देने वाले हैं। आखिर यह IMEI नंबर इतना खास क्यों होता है और इसे किस तरह पता किया जा सकता है? बहुत से मोबाइल यूजर को अपने मोबाइल का IMEI नंबर नहीं पता होता हैं क्योंकि उन्हें जानकारी ही नहीं होती है कि यह IMEI नंबर कितना जरुरी है और किस तरह से मोबाइल के घूम हो जाने पर पुलिस के द्वारा आपके मोबाइल को खोजा जा सकता है।
IMEI नंबर क्या होता है?
IMEI नंबर का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity होता है जो एक यूनिक नंबर है तथा इसमें कुल 15 अंक होते हैं। इसके द्वारा मोबाइल से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिल जाती है जैसे कि मोबाइल कब खरीदा गया है? मोबाइल का मॉडल कोनसा है? साथ ही मोबाइल के घूम हो जाने कि स्थिति में IMEI नंबर की मदद से ही Mobile का पता लगाया जा सकता है। जिस मोबाइल में दो स्लॉट होते हैं उसके दो IMEI नंबर होते हैं, यह दोनों IMEI नंबर अलग-अलग होते हैं और आपत्काल की स्थिति में काम आते हैं।
यदि किस व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो जाता है तो IMEi नंबर की मदद से ही वह अपने मोबाइल की लोकेशन पता कर सकता है, साथ ही यदि कोई व्यक्ति अपने पुराने मोबाइल को बेचना चाहता है तो जो कम्पनी उस मोबाइल को खरीदती है वह उसका IMEI नंबर जरुर मांगती है क्योंकि इसी कि मदद से उसकी सारी जानकारी मिल जाती है जैस वह मोबाइल कितना पुराना है? कोनसा मॉडल है? आदि। साथ ही मोबाइल फ़ोन से जुड़े अपराधो को कम करने के लिए इस IMEI नंबर का उपयोग होता है।
IMEI नम्बर के शुरुवाती 8 नंबर यह बताते हैं कि यह मॉडल कहा बनाया गया है। इसके बाद के 6 अंक मोबाइल डिवाइस की जानकारी देते हैं, और आखिरी नंबर मोबाइल के सॉफ्टवेयर के वर्जन से जुड़ी जानकारी देता है।
कैसे पता करें IMEI नंबर
किस भी मोबाइल का IMEI नंबर पता करना बेहद सरल है बस आपको *#06# नम्बर को डायल करना है और आपके मोबाइल की स्क्रीन पर मोबाइल का IMEI नंबर आ जाएगा। आप इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या फिर कही भी नोट कर के रख सकते हैं।
इसके अलावा एक तरीका है जिससे आप IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं, आपको सेटिंग में जाना है और फिर About Phone में जाकर Status पर क्लिक करना है, यहाँ आपको दिनी स्लॉट के IMEI नंबर मिल जाएँगे।
मोबाइल न होने की स्थिती में IMEI नंबर पता करना
यदि आपके पास आपका मोबाइल नंबर नहीं है तो आप उसके बॉक्स या फिर बिल इस मोबाइल का IMEI नंबर देख सकते हैं। इसीलिए मोबाइल फ़ोन खरीदने के बाद उसके बिल और बॉक्स को सम्भाल कर रखना चाहिए।
यदि आपका मोबाइल आपके पास नहीं है तो आप किसी अन्य एंड्राइड मोबाइल में Find My Device की मदद से IMEI नंबर पता कर सकते हैं। Find My Device एक सॉफ्टवेर है जो आपको Google Play Store पर मिल जाएगा, इसमें आपको उस Gmail को लॉग इन करना है जिस मोबाइल का आप IMEI जानना चाहते हैं इसके बाद आपको साइड में उस मोबाइल से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिल जाएगी।
जरुर पढ़ें –