इंस्टाग्राम का उपयोग करने वाले लोगों ने पाया कि यदि इंस्टाग्राम पर डार्क मोड का फीचर होतो इसको चलाना और भी सुखद हो सकता है, इसके लिए इंस्टाग्राम 2019 में Dark Mode फीचर लेकर आ गया था। पहले डार्क मोड को On करने की स्टेप अलग थी और अब अलग है। यहाँ आपको Instagram Dark Mode से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे Dark Mode क्या होता है? Instagram पर Dark Mode को कैसे on कर सकते हैं? Dark Mode के क्या फायदे हैं? आदि।
Dark Mode क्या होता है?
डार्क मोड एक ऐसा मोड होता है जिसे On करने के बाद आपकी स्क्रीन डार्क कलर की हो जाती है। जिस कारण सफेद रंग की अधिकता नहीं होती है और अधिकतर काला तथा ग्रे रंग दिखाई देता है, अँधेरे में सफेद रंग आँखों को ज्यादा चुभता है जिस कारण लोग डार्क मोड का उपयोग करना पसंद करते हैं। Instagram ने Dark Mode इसलिए शुरू किया है ताकि लोग अपनी इच्छा के अनुसार इसे चालु कर सकें और रात के समय में भी Instagram का ज्यादा समय तक उपयोग कर सकें और आँखों को कम नुकसान होता है।
Instagram पर Dark Mode को कैसे on कर सकते हैं?
- Instagram ने जब से अपनी सेटिंग में सर्च बार दिया है तब से लोगों को जरुरी सेटिंग को तलाशने में समस्या नहीं होती है।
- यदि आप instagram पर डार्क मोड चालु करना चाहते हैं तो अपनी प्रोफाइल पर जाएं, फिर राईट में ऊपर की और दिखाई देने वाली तीन लाइन पर क्लिक करें इसके बाद सेटिंग ओपन करें।
- Setting में आपको Search में जा कर Dark Mode सर्च करना है। फिर उसे ओपन करें तथा इसेक आगे आपको 3 आप्शन दिखाई देंगे. जिसमे पहला On दुसरा Off तथा तीसरा System Default.
- यहाँ पर On पर क्लिक कर आप डार्क मोड को चालु कर सकते हैं, और यदि आप System Default का चयन करते हैं तो आपके मोबाइल के मोड के अनुसार आपके Instagram का मोड होगा।
Dark Mode के फायदें
डार्क मोड के कई फायदें है, सबसे पहले तो यह आपकी आँखों को कम परेशान करता है, डार्क मोड में काले रंग का उपयोग ज्यादा होता हैं जिस कारण आँखों में कम तनाव और थकावट उत्पन्न होती है। रात के समय डार्क मोड का उपयोग करने से मोबाइल से निकलने वाली रौशनी से होने वाले दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं। सफेद रंग की तुलना में काला रंग कम बेटरी का प्रयोग करता है, इस कारण चार्जिंग का कम उपयोग होता है। डार्क मोड में मोबाइल से निकलने वाली ब्लू लाइट कम हो जाती है और यह ब्लू लाइट आँखों के लिए ज्यादा हानिकारक होती है।
यह भी पढ़िए: