रीसायकल बिन क्या होता है? {Recycle Bin in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी}

Mridul Navgotri

रीसायकल बिन क्या हैं? (What is Recycle Bin in Hindi)

इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले हैं कि Recycle Bin क्या होता है? और इसका उपयोग किस तरह किया जाता है?

कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति ने Recycle Bin का नाम जरुर सुना होगा, क्योंकि यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण फंक्शन है और यह अत्यधिक आवश्यक भी है। इसके बिना कंप्यूटर यूजर को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, Recycle Bin रिकवरी का का करता है, यह डिलीट किये गये डाटा को वापस पाने में मदद करता है। यदि किसी यूजर के द्वारा कोई जरुरी डाटा गलती से डिलीट हो जाएँ तो वह समस्या में आ सकता है, इससे बचने के लिए ही Recycle Bin बनाया गया है।

यदि आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो आपको Recycle Bin से जुड़ी हर तरह की जानकारी होना चाहिए, यह किस तरह काम करता है इसके उपयोग क्या है आदि।

रीसायकल बिन क्या हैं? (What is Recycle Bin in Hindi)

हम कंप्यूटर में से जो कुछ भी डिलीट करते हैं वह स्थाई रूप से डिलीट नहीं होता है बल्कि Recycle Bin नाम एक फील्डर में पहुच जाती है, जिससे की उसे बाद में भी प्राप्त किया जा सके, यदि हमसे कोई ऐसी फाइल डिलीट हो जाती है, जिसे हम डिलीट नहीं करना चाहते हैं पर गलती से हम उसे डिलीट कर देते हैं तो ऐसे में Recycle Bin काम आता है और वहां से हम गलती से डिलीट की गयी फाइल को रिस्टोर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि हम किसी फाइल को अनावश्यक मान कर डिलीट कर देते हैं पर बाद में उसकी आवश्यकता आन पड़े तो उसे Recycle Bin से प्राप्त किया जा सकता है ( यदि आपने उसे Recycle Bin से नहीं हटाया हैं)

Recycle Bin में हर तरह की फाइल स्टोर ही जाती है, चाहे वह किसी भी फोर्मेट में क्यों न हो उसे Recycle Bin में स्टोर जरुर किया जाता है। Recycle Bin के अंदर मौजूद डाटा जब तक स्टोर रहता है तब तक कि उसे Recycle Bin के अंदर से नहीं हटाया जाएँ। जब आप Recycle Bin से उसे डिलीट कर देते हैं तो फिर उसे भविष्य में रिस्टोर नहीं किया जा सकता है।

फाइल को Recycle Bin से रिस्टोर कैसे करें?

यह एक आसान प्रक्रिया हैं, आप कुछ ही स्टेप को फॉलो कर Recycle Bin से फाइल को रिस्टोर कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस Recycle Bin फोल्डर को ओपन करना है और कुछ जरुरी कदम उठाने है।

  • सबसे पहले Recycle Bin ओपन करें।
  • अब यहाँ आपको उस फाइल को सेलेक्ट करना है जिसे रिस्टोर करना है।
  • उस फाइल पर राईट क्लिक करें, यहाँ आपको Restore का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और आपकी फाइल रिस्टोर हो जाएगी।
  • यह फाइल उस स्थान पर पहुच जाएगी, जहां से इसे डिलीट लिया गया था. यदि आपको ध्यान नहीं है तो आप फाइल का नाम सर्च कर उसे ओपन कर सकते हैं।

किसी भी फाइल को Recycle Bin में भेजे बिना परमानेंट डिलीट कैसे करें?

आप किसी भी फाइल को डिलीट करते हैं तो वह Recycle Bin में जाती है, पर यदि आप चाहे तो फाइल को परमानेंट डिलीट कर सकते हैं इससे वह फाइल Recycle Bin में नहीं जाती है और पूरी तरह से आपके कंप्यूटर से डिलीट गायब हो जाती है। ऐसा करना रिस्की होता है इसके लिए ऐसा करने से बचे, पर यदि आपक लगता है फाइल आपके किसी काम नहीं है और भविष्य में आपको इसकी कोई जरुरुत नहीं होगी तो आपको इस परमानेंट डिलीट करना चाहिए। ऐसा करने के लिए फाइल को सेलेक्ट करे और Shift के साथ डिलीट प्रेस करें। Shift+Delete key से फाइल परमानेंट डिलीट हो जाती है।

Recycle Bin की स्टोरेज कैसे बढ़ाए?

Recycle Bin की एक लिमिट होती है, उसके बाद वह पुरने फाइल को स्वतः ही डिलीट कर देता है और नई डिलीट की गयी फाइल को स्टोर करने लगता है। यदि आप चाहे तो इस लिमिट को बड़ा सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा आइटम Recycle Bin में स्टोर किया जा सकें। लिमिट बढाने के लिए Recycle Bin के आइकॉन पर क्लिक करे और Properties को ओपन करें यहाँ Custom size के सामें number box में अपनी जरूरत के अनुसार साइज़ डाल सकते हैं। फिर Ok करें इसके बाद आपके अनुसार साइज़ निर्धारित हो जाएगी इसे आप कम और ज्यादा भी कर सकते हैं।

अन्य लेख

Leave a Comment