इंस्टाग्राम वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है और दिन में शायद यही सबसे ज्यादा बार ओपन किया जाने वाला App भी है। इस पर इतने अधिक फीचर है कि किसी न किसी कारण से इसे दिन में कई बार खोलने का मन बन ही जाता है। इंस्टाग्राम टाइम पास का भी सबसे मुख्य साधन है क्योंकि इस पर रील जैसे फीचर भी मौजूद है जो इसकी उपयोगिता को बढाते हैं। इंस्टाग्राम का उपयोग व्यापार के लिए भी किया जाता है और इसकी मदद से व्यापार को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। आज हम इंस्टाग्राम यूजर को आने वाली एक समस्या का हल लेकर आये हैं, यदि आपका इंस्टाग्राम बार-बार क्रेश या बंद हो जाता है तो आपको कुछ जरुरी कदम उठाना चाहिए नीचे आपको कुछ उपाय बताएं गये हैं जिनके द्वारा आप इंस्टाग्राम के automatic close हो जाने की समस्या से बाहर आ सकते हैं।
इंस्टाग्राम को Force Stop करे
इंस्टाग्राम के आइकॉन को होल्ड करें और App info में जाए यहाँ आपको Froce Stop पर टेप करना है जिसके बाद कन्फर्म करना है, इससे शायद आपकी समस्या ठीक हो जाएँ।
Clear Data और Cache Clear करें
- इंस्टाग्राम का डाटा क्लियर करने से आपकी समस्या ठीक हो सकती है, पर इसके बाद आपका अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा जिसे आपको पुनः लॉग इन करना होगा। Clear Data और Cache Clear करने के लिय सबसे पहले Instagram के App info को ओपन करें और फिर Storage को ओपन करें यहाँ आपको Clear Data और Cache Clear का आप्शन मिल जाएगा, इन आप्शन चुन कर Clear Data और Cache Clear करें।
अपना इंटरनेट कनेक्शन जांचें
कई बार इंस्टाग्राम कनेक्ट न होने की वजह से भी यह समस्या आ सकती है या फिर इन्टरनेट की स्पीड काफी कम होती है तो इंस्टाग्राम क्रेश हो सकता है, इसलिए यह सुनिश्चित करें की अपना इन्टरनेट सही से चल रहा है। यदि नेटवर्क नहीं है तो टेलिकॉम कंपनी से कांटेक्ट करें और नेटवर्क की समस्या का निदान करें।
डिवाइस स्टोरेज की जाँच करे
अपने मोबाइल के स्टोरेज की जाँच करे और सुनिश्चित करे की स्टोरेज फुल न हो। कई बार स्टोरेज फुल होने पर Apps सही से काम नहीं करती है और अपने आप close होने लगती हैं। स्टोरेज को फुल न होने दें और समय समय पर अनावश्यक डाटा को डिलीट करते रहे।
इंस्टाग्राम को Update करे
कई बार इंस्टाग्राम Update न होने की वजह से सही से काम नहीं करता है और यूजर को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इंस्टाग्राम को समय पर अपडेट जरुर कर लें ताकि वह सही से काम कर सकें। इंस्टाग्राम को अपडेट करने के लिए आप Playstore का उपयोग करें, किसी अन्य जगह से इंस्टाग्राम update न करें।
यह भी पढ़िए: