फेसबुक आज के समय का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसका उपयोग भी काफी लोगों के द्वारा किया जाता है। इस पर आप लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनके फ्रेंड बन सकते हैं या फिर उन्हें फॉलो कर उनके फोलोवर बन सकते हैं। आज हम आपको बताएँगे कि किस तरह आप उन लोगों के नाम भी देख सकते हैं जिन्हें आपने अनफॉलो किया है और आप चाहे तो उन्हें फिर से फॉलो भी सकते हैं।
सोशल मीडिया ने इस पुरी दुनिया को आप में जोड़ दिया है और आप आसानी से कोई भी सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बना सकता है। इसमें सबसे बड़ा योगदान Facebook का है। इस पर यादो आप किसी को फ्रेंड नहीं बनाना चाहते हैं तो उसे Follow कर उससे जुड़ सकते हैं।
अगर आप किसी को Follow करते हैं तो आपको उसकी Feed दिखने लगती है और यदि आप किन्ही कारणों से उसे Unfollow कर देते हैं तो आप बाद में भी उसे Follow कर सकते हैं। आपको यह तो पता होगा कि फेसबुक पर आप उन लोगों को या पेज को तो देख सकते हैं जिन्हें आपने Follow कर रखा है पर आप उन्हें भी देख सकते हैं जिन्हें आपने Unfolllow कर दिया है। आप कुछ स्टेप को Follow कर यह देख सकते हैं कि किन किन लोगों को आपने Unfollow किया है।
इस तरह देखे Unfollow किये गये ग्रुप या पीपल
- सर्वप्रथम आपको FB ओपन करना है आप Web पर या मोबाइल App दोनों में से किसी एक में भी FB ओपन कर सकते हैं।
- अब आपको राईट साइड में Menu दिखाई देगा इस पर टेप करें।
- मेनू में आपको Settings and Privacy को ओपन करना है।
- यहाँ आपको चार आप्शन दिखाई देंगे, जिन मेसे आपको Feed के आप्शन को ओपन करना है।
- आपको यहाँ कई आप्शन दिखाई देंगे जिन मेसे आपको Reconnect के आप्शन को ओपन करना है और यहाँ आपको उन सभी के नाम मिल जाएँगे जिन्हें आपने unfollow किया है।
अन्य लेख